केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बिहार, आंध्र प्रदेश को मालामाल करने वाले सबसे अलग पैकेज देने का ऐलान जरूर किया है लेकिन देश के बाकी राज्यों को भी अहम सौगात दी है. हालांकि कई ऐसे राज्य भी हैं जिनकी अनदेखी की गई है, मसलन उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी इस बजट में कोई योजना का ऐलान नहीं किया गया है. ये हाल तब है जबकि इस साल के अंत तक तीन बड़े राज्यों मसलन महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. बिहार और आंध्र प्रदेश के अलावा वित्तमंत्री ने उत्तर-पूर्व के राज्यों के विकास पर भी अहम फोकस किया है.