शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिली है. चुनाव आयोग ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनसीपी शरदचंद पवार को स्वैच्छिक रूप से लोगों से चंदा लेने की अनुमति दे दी है. अनुमति से पहले शरद पवार की पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से चंदा लेने की अनुमति देने की अपील की थी. एनसीपी (शरदचंद पवार) को चंदा लेने की अनुमति तब तक रहेगी जब तक चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है.