बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र जिसे नेशनल पार्क एरिया भी कहा जता है. वहां रविवार की सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने ढेर कर दिया. खुफिया इनपुट पर जवानों ने बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान इलाके में ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस सफलता के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 81 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 11 महिला नक्सली और 20 पुरुष नक्सली हैं. सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है.