विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से मंकी पॉक्स (एम पॉक्स) को लेकर आपात स्थिति घोषित करने के बाद रविवार को एक हाई लेवल बैठक हुई. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव पी के मिश्रा की अगुवाई में हुई. बैठक में मंकी पॉक्स को लेकर भारत में चल रही तैयारी की स्थिति और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंकी पॉक्स की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.