सरकारी तेल कंपनियों ने नवरात्रि 2025 के बीच जनता को बड़ी राहत दी है. हर महीने की तरह आज पहली अप्रैल मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. जो आज से लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है. इससे पहले मार्च में होली से पहले कंपनियों ने 6 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.