यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र (UP ASSEMBLY WINTER SESSION) का बुधवार यानी आज तीसरा दिन है. इस बीच आज यानी 18 दिसंबर को कांग्रेस लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इसके लिए राज्य भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. ऐसे में लखनऊ पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर डायवर्जन लागू किया है. आइए जानते है किन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन.