बीजापुर तेलंगाना बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन बीते सात दिनों से चल रहा है. इस बीच बीजापुर में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोंमवार को बीजापुर एसपी ऑफिस में कुल 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें 14 माओवादियों पर 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वालों में 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं.