यूजीसी नेट परीक्षा मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है. 18 जून को हुई इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी. इसको लेकर मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा इसलिए रद्द की गई क्योंकि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.