भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशों पर जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ा प्रहार किया है। एनआईए ने पुणे ISIS मॉड्यूल में शामिल 4 आरोपियों पर 3-3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एनआईए के मुताबिक, ये सभी आरोपी भारत में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से किसी बड़ी आतंकवादी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए थे। इससे पहले एनआईए ने छापेमारी करते ISIS मॉड्यूल के खुलासा किया था औक कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया था।