प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज भुवनेश्वर में उद्घाटन किया।पीएम मोदी बुधवार की रात भुवनेश्वर पहुंचे थे। इस बार सम्मेलन का विषय 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान' है। बता दें कि इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा का अनुभव कराएगी। इसी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी बुधवार की शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे।