जभोपाल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत 23 मई को महिला पहलवानों की मांगों के समर्थन में भाकपा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय जाकर दिया ।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री संतोष दुबे ( सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख) ने भाकपा के प्रतिनिधि मण्डल से कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लिया ।
भाकपा के ज्ञापन में नई दिल्ली में आन्दोलन कर रही महिला पहलवानों की मांगों का समर्थन करते हुए भारत की राष्ट्रपति से यह अपील की गई है कि वे तत्काल ही इस प्रकरण में प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए यौन प्रताड़ना के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महिला पहलवानों को न्याय तथा संरक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित करें ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल में भाकपा के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,जिला सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड शिव शंकर मौर्य,राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड नवाब उद्दीन, कॉमरेड मुन्ने खां,समाज सेवी सुश्री कुमुद सिंह ,भाकपा नेता कॉमरेड फिदा हुसैन और सिया शरण शाक्य सम्मिलित हुए।