डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एक और कदम उठाते हुए नया टूल लॉन्चे किया है। भारत क्यू आर कोड नाम की इस सर्विस से इलेक्ट्रॉतनिक पेमेंट और अधिक सुगम बन जाएगी। भारत क्यू़आर कोड उपयोग करने पर आप बिना स्वाेइप मशीन के भी कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। क्यूूआर कोड होने पर आपको ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने के लिए व्या पारी का मर्चेंट आईडी या फोन नंबर नहीं उपयोग करना होगा। ग्राहक को केवल क्यूंआर कोड को अपने स्माेर्टफोन से स्कैरन करना होगा और संबंधित रकम टाइप करना होगा। इस तरह से पेमेंट पूरा हो जाएगा। पेमेंट की जाने वाली रकम सीधे ग्राहक के खाते से कटकर व्यामपारी के खाते में पहुंच जाएगी। भारत क्यूीआर कोड एक सामान्यस क्यूाआर कोड की तरह ही है, जिसे देश की चार प्रमुख कार्ड पेमेंट कंपनियों, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का रुपे कार्ड, मास्टिर कार्ड वीज़ा तथा अमेरिकन एक्सनप्रेस ने मिलकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बनाया है। इस क्यूअआर कोड के जरिए आधार आधारित पेमेंट सुविधा का लाभ भी लिया जा सकेगा।
डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एक और कदम उठाते हुए नया टूल लॉन्चे किया है। भारत क्यू आर कोड नाम की इस सर्विस से इलेक्ट्रॉतनिक पेमेंट और अधिक सुगम बन जाएगी। भारत क्यू़आर कोड उपयोग करने पर आप बिना स्वाेइप मशीन के भी कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। क्यूूआर कोड होने पर आपको ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने के लिए व्या पारी का मर्चेंट आईडी या फोन नंबर नहीं उपयोग करना होगा। ग्राहक को केवल क्यूंआर कोड को अपने स्माेर्टफोन से स्कैरन करना होगा और संबंधित रकम टाइप करना होगा। इस तरह से पेमेंट पूरा हो जाएगा। पेमेंट की जाने वाली रकम सीधे ग्राहक के खाते से कटकर व्यामपारी के खाते में पहुंच जाएगी। भारत क्यूीआर कोड एक सामान्यस क्यूाआर कोड की तरह ही है, जिसे देश की चार प्रमुख कार्ड पेमेंट कंपनियों, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का रुपे कार्ड, मास्टिर कार्ड वीज़ा तथा अमेरिकन एक्सनप्रेस ने मिलकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बनाया है। इस क्यूअआर कोड के जरिए आधार आधारित पेमेंट सुविधा का लाभ भी लिया जा सकेगा।