भारत सरकार ने तुर्की जाने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे अत्यंत सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है। तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद और जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है। एडवायजरी में सरकार ने कहा है कि तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और जिन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत हो वे भारतीय दूतावास को पोस्ट या फोन करके सहायता मांग सकते हैं। अंकारा में स्थित भारतीय दूतावास का नंबर 90-312-4408259, 90-312-4382195 है और सहायता के लिए 111 एक्सटेंशन डायल कर सकते हैं।
भारत सरकार ने तुर्की जाने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे अत्यंत सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है। तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद और जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है। एडवायजरी में सरकार ने कहा है कि तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और जिन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत हो वे भारतीय दूतावास को पोस्ट या फोन करके सहायता मांग सकते हैं। अंकारा में स्थित भारतीय दूतावास का नंबर 90-312-4408259, 90-312-4382195 है और सहायता के लिए 111 एक्सटेंशन डायल कर सकते हैं।