फरवरी के आखिरी चार से पांच दिन तक देश की लगभग सभी बैंक अलग अलग वजह से बंद रहेंगी, इसके कारण जनता को बैंकिंग कामकाज में दिक्कत हो सकती है। 24 तारीख को शिवरात्रि है, 25 को महिने का आखिरी शनिवार है, 26 को रविवार है। सोमवार 27 को बैंक खुलेंगे लेकिन मंगलवार 28 को बैंको की राष्ट्रीय हडताल के कारण फिर बंद रहेंगी। हो सकता है इन दिनों में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो। हालांकी जो लोग नेट बैंकिंग करते है उन्हें कोई परेशानी नहीं होंगी।
फरवरी के आखिरी चार से पांच दिन तक देश की लगभग सभी बैंक अलग अलग वजह से बंद रहेंगी, इसके कारण जनता को बैंकिंग कामकाज में दिक्कत हो सकती है। 24 तारीख को शिवरात्रि है, 25 को महिने का आखिरी शनिवार है, 26 को रविवार है। सोमवार 27 को बैंक खुलेंगे लेकिन मंगलवार 28 को बैंको की राष्ट्रीय हडताल के कारण फिर बंद रहेंगी। हो सकता है इन दिनों में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो। हालांकी जो लोग नेट बैंकिंग करते है उन्हें कोई परेशानी नहीं होंगी।