काकद्वीप के विधायक मंटूराम पाखिरा ने कहा कि संकटग्रस्त बांग्लादेश द्वारा 95 मछुआरों को उनकी नावों के साथ रिहा किया जाना मछुआरे परिवारों के लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि उन्हें पता है कि सरकार उनके साथ है. काकद्वीप: बांग्लादेश 95 भारतीय मछुआरों को छह नावों के साथ रिहा करेगा, जो तीन महीने से जेल में बंद हैं