बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन हो सकता है। मंगलवार रात अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र संगठनों के 13 प्रतिनिधियों और तीनों सेना प्रमुखों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति का फैसला किया।
प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में अब तक 20 नेताओं के शव मिल चुके हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग के नेताओं के परिजन को भी निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे 9 लोगों की भी मौत हुई है। अवामी लीग के अधिकांश समर्थक अपने घरों में कैद हैं या सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं।