Bajaj Auto की कार क्यूट (Qute) अब भारत की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज क्यूट अगले महीने लॉन्च होगी. बजाज क्यूट को भारतीय बाजार में सबसे पहले कॉमर्शियल वाहन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत करीब 1.70 लाख रुपये होगी. बता दें कि सरकार ने क्यूट के लिए एक नया सेगमेंट बनाया है जिसका नाम क्वाड्रिसाइकिल है. Qute कार फिलहाल 20 देशों में बेची जा रही है. इनमें यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका शामिल हैं. इस कार को साल 2012 में सबसे पहले पेश किया गया था. बजाज क्यूट को पहली बार RE60 कोडनेम से 2012 ऑटो में पेश किया गया था.
बजाज क्यूट में पावर के लिए 216सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 13 PS की मैक्सिमम पावर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह मोटरसाइकल में दिए जाने वाले गियरबॉक्स की तरह ही है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. यह कार 1 लीटर में 36 किलोमीटर का माइलेज देती है. कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि बाइक की तरह इसमें 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा.
Bajaj Auto की कार क्यूट (Qute) अब भारत की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज क्यूट अगले महीने लॉन्च होगी. बजाज क्यूट को भारतीय बाजार में सबसे पहले कॉमर्शियल वाहन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत करीब 1.70 लाख रुपये होगी. बता दें कि सरकार ने क्यूट के लिए एक नया सेगमेंट बनाया है जिसका नाम क्वाड्रिसाइकिल है. Qute कार फिलहाल 20 देशों में बेची जा रही है. इनमें यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका शामिल हैं. इस कार को साल 2012 में सबसे पहले पेश किया गया था. बजाज क्यूट को पहली बार RE60 कोडनेम से 2012 ऑटो में पेश किया गया था.
बजाज क्यूट में पावर के लिए 216सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 13 PS की मैक्सिमम पावर और 18.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह मोटरसाइकल में दिए जाने वाले गियरबॉक्स की तरह ही है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है. यह कार 1 लीटर में 36 किलोमीटर का माइलेज देती है. कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि बाइक की तरह इसमें 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा.