Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-05-10 20:45:53

बजाज ऑटो ने 2019 एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 82,253 रुपए (दिल्ली एक्स शोरुम) है, जो कि एवेंजर स्ट्रीट 180 से करीब 5000 रुपए सस्ती है. यह बाइक जल्द ही एवेंजर स्ट्रीट 180 की जगह लेगी. 

फीचर्स 
एवेंजर स्ट्रीट के 160 मॉडल को एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि इसमें सिंगल चैनल एबीएस ही मिलेगा. बाइक में एबीएस के अलावा एलईडी डीआरएल के साथ रोडस्टर हेडलैंप मिलेंगी. साथ ही इसमें न्यू ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं नए तरह के ब्लैक एलॉय व्हील बाइक लो नया लुक देंगे.

इंजन
मोटरसाइकिल के इंजन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें 160.4सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.8bhp की पावर और 13.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिेलेगा. बजाज ने एवेंजर स्ट्रीट 160 को दो कलर ऑप्शन Ebony Black और Spicy Red में पेश किया है.

बजाज ऑटो ने 2019 एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 82,253 रुपए (दिल्ली एक्स शोरुम) है, जो कि एवेंजर स्ट्रीट 180 से करीब 5000 रुपए सस्ती है. यह बाइक जल्द ही एवेंजर स्ट्रीट 180 की जगह लेगी. 

फीचर्स 
एवेंजर स्ट्रीट के 160 मॉडल को एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि इसमें सिंगल चैनल एबीएस ही मिलेगा. बाइक में एबीएस के अलावा एलईडी डीआरएल के साथ रोडस्टर हेडलैंप मिलेंगी. साथ ही इसमें न्यू ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं नए तरह के ब्लैक एलॉय व्हील बाइक लो नया लुक देंगे.

इंजन
मोटरसाइकिल के इंजन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें 160.4सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.8bhp की पावर और 13.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिेलेगा. बजाज ने एवेंजर स्ट्रीट 160 को दो कलर ऑप्शन Ebony Black और Spicy Red में पेश किया है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया