Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2023-07-08 11:15:41

खरगोन ।मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बाद बीएसपी से भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पलायन प्रारंभ हो गया है ।

 म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव के समक्ष आज शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता रहे भगवान बड़ोले ने अपने 29 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर भोपाल में खरगोन जिले के बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी रहे भगवान बड़ोले ने अपने साथी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । कमलनाथ और सचिन यादव ने इन सभी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया । कमलनाथ और सचिन यादव ने इन सभी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से बसपा के लिए कार्य कर रहे इन सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा । 

 विधायक सचिन यादव ने बताया कि बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी भगवान बड़ोले, बसपा के कसरावद विधानसभा के अध्यक्ष मिथुन बगलाना , बसपा के विधानसभा कसरावद के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गांगले, बसपा के पीपलगोन के नगर अध्यक्ष अमजद खॉन, कसरावद विधानसभा के व्ही.व्ही.एफ. रितेष गांगले, बसपा के कसरावद सेक्टर अध्यक्षद्वय चिंताराम करोलिया, राहुल चौहान और अन्य पदाधिकारियों में हरीश कुमरावत, दिनेश नागराज, जगदीश गांगले, सुधीर भालसे, अशोक कनाडे, आलम खॉन, दिलीप कोचले, नजीर शाह, कमल खेड़े, गोविन्द करोलिया, देवराम गांगले, सुखदेव बागलाना, विजय पगारे, गणेश कोचले, पंडू डाबर, लछीराम सिसोदिया, भगवान सिंह वास्कले, अर्जुन टेलर, सचिन गोयल, राहुल चोखारे और मिथुन कनेले ने आज भोपाल में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया