मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के पुलिस सुरक्षा गार्ड श्याम सोनवाने को निलंबित कर दिया है. यह फैसला बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद लिया गया है. लिस सुरक्षा गार्ड श्याम सोनवाने घटना के समय महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के साथ मौजूद था. मुंबई पुलिस के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल श्याम सोनवाने ने उस समय सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले आरोपी के खिलाफ अपनी ओर से 'कोई कार्रवाई नहीं की'. पुलिस ने कहा कि आंतरिक जांच भी चल रही है.
बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारी गई. उन्हें सीने में दो गोलियां लगीं और उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां 12 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने कहा कि आज एक अन्य घटनाक्रम में, गिरफ्तार आरोपियों में से एक के फोन में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली.