अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बयान में कहा, अजीम प्रेमजी अपनी निजी संपत्तियों का त्याग कर, उसे धर्मार्थ कार्य के लिए दान कर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढाई है। जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यों को सहयोग मिलेगी।
बयान के मुताबिक इस पहल से परोपकारी कार्य के लिए प्रेमजी द्रारा दीन की गई कुल रकम 145,000 करोड रूपये(21 अरब डोलर) हो गई है। जो कि विप्रो कंपनी के आर्थिक स्वामित्व का 67 फीसदी है।
इससे अजीम फाउंडेशन दुनिया की बडी फाउंडेशन की सूची में शुमार हो गई है। 73 वर्षीय प्रेमजी ऐसे पहले भारतीय है जिन्होंने द गिविंग प्लेज इनीशिएटिव पर हस्ताक्षर किए है। इस पहल की शुरूआत बिल गेट्स और वोरेन बफेट ने की थी। जिसके तहत अपनी 50 फीसदी संपत्ति परोपकारी कार्य के लिए देने का वादा किया जाता है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बयान में कहा, अजीम प्रेमजी अपनी निजी संपत्तियों का त्याग कर, उसे धर्मार्थ कार्य के लिए दान कर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढाई है। जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यों को सहयोग मिलेगी।
बयान के मुताबिक इस पहल से परोपकारी कार्य के लिए प्रेमजी द्रारा दीन की गई कुल रकम 145,000 करोड रूपये(21 अरब डोलर) हो गई है। जो कि विप्रो कंपनी के आर्थिक स्वामित्व का 67 फीसदी है।
इससे अजीम फाउंडेशन दुनिया की बडी फाउंडेशन की सूची में शुमार हो गई है। 73 वर्षीय प्रेमजी ऐसे पहले भारतीय है जिन्होंने द गिविंग प्लेज इनीशिएटिव पर हस्ताक्षर किए है। इस पहल की शुरूआत बिल गेट्स और वोरेन बफेट ने की थी। जिसके तहत अपनी 50 फीसदी संपत्ति परोपकारी कार्य के लिए देने का वादा किया जाता है।