समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से जुड़े चर्चित डूंगरपुर केस में कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई, लेकिन गवाहों के कोर्ट में नहीं आने पर दो गवाहों के खिलाफ कोर्ट ने बीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. इसमें पूर्व थाना प्रभारी और इस मामले के विवेचक रामवीर यादव और उप निरीक्षक अजय कुमार के खिलाफ ये वारंट जारी किया गया है. वर्तमान में दोनों की तैनाती जिला संभल में है इसी वजह से दोनों की गवाही कोर्ट में नहीं हो पाई है.