राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. आज प्रभु श्रीराम अपने भक्तों पर कृपा बरसाने अयोध्या नगरी आ रहे हैं.रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाले हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है. साथ ही अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या से लगने वाली सड़कों को 21 जनवरी को ही पूरी तरह से सील कर दिया गया था. शहर में किसी को भी बगैर अनुमति के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी.