बेंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की संपत्ति का पर्दाफ़ाश किया है जिसके पास हजारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति मिली है. इनकम टैक्स अफसर इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि ऑटो चालाक ने 2 करोड़ का विला खरीदा है वो भी कैश पेमेंट करके.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2 करोड़ का विला खरीदने वाले शख्स का नाम नलुरल्ली सुब्रमणी है. बताया जा रहा है कि नलुरल्ली सुब्रमणी ऑटो चलाता रहा, लेकिन अचानक उसके पास बेशुमार दौलत आ गई. उसने बेंगलुरु के पॉश इलाके व्हाइटफील्ड में 2 करोड़ का विला खरीदा.
इस विला के खरीदते ही नलुरल्ली सुब्रमणी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ गए. अफसर भी उनकी दौलत देखकर हैरान थे. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नलुरल्ली सुब्रमणी को एक नोटिस भेजा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया तो 16 अप्रैल को डिपार्टमेंट ने उसके विला पर छापा मारा.
वहीं, नलुरल्ली सुब्रमणी का तर्क भी हैरान करने वाला है. उसका कहना है कि एक अमेरिकी महिला के कारण उसकी किस्मत बदल गई. उसने महिला को कभी विला किराए पर दिलवाया था, लेकिन जब वो महिला विला छोड़कर गई तो उसने करोड़ों की दौलत उसके नाम कर दी. इसके बाद उसने ऑटो चलाना छोड़ दिया.
बेंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की संपत्ति का पर्दाफ़ाश किया है जिसके पास हजारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति मिली है. इनकम टैक्स अफसर इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि ऑटो चालाक ने 2 करोड़ का विला खरीदा है वो भी कैश पेमेंट करके.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2 करोड़ का विला खरीदने वाले शख्स का नाम नलुरल्ली सुब्रमणी है. बताया जा रहा है कि नलुरल्ली सुब्रमणी ऑटो चलाता रहा, लेकिन अचानक उसके पास बेशुमार दौलत आ गई. उसने बेंगलुरु के पॉश इलाके व्हाइटफील्ड में 2 करोड़ का विला खरीदा.
इस विला के खरीदते ही नलुरल्ली सुब्रमणी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ गए. अफसर भी उनकी दौलत देखकर हैरान थे. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नलुरल्ली सुब्रमणी को एक नोटिस भेजा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया तो 16 अप्रैल को डिपार्टमेंट ने उसके विला पर छापा मारा.
वहीं, नलुरल्ली सुब्रमणी का तर्क भी हैरान करने वाला है. उसका कहना है कि एक अमेरिकी महिला के कारण उसकी किस्मत बदल गई. उसने महिला को कभी विला किराए पर दिलवाया था, लेकिन जब वो महिला विला छोड़कर गई तो उसने करोड़ों की दौलत उसके नाम कर दी. इसके बाद उसने ऑटो चलाना छोड़ दिया.