पिछले कई दिनों से कई राजनीतिक पार्टिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की आलोचना कर रही हैं. इन सबने आरोप लगाया है कि EVM के जरिए निष्पक्ष वोटिंग नहीं होती है. लेकिन इस बीच भारत में ऑस्ट्रेलिया की राजदूत हरिंदर सिद्धू ने EVM की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वो EVM के कायल हैं.
हरिंदर सिद्धू ने कहा, ''सच कहूं तो मैं EVM की कायल हो गई हूं. ऑस्ट्रेलिया में ये नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में पेपर बैलट से वोटिंग होती है और इस तरह के सिस्टम से अखंडता पर सवाल उठते हैं. VVPT एक अच्छी चीज़ है''
हरिंदर सिद्धू ने चुनाव आयोग की भी जम कर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े देश में आयोग बड़े अच्छे और संगठित तरीके से चुनाव कराता है.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में ही कई जगहों पर बीजेपी विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने EVM पर सवाल उठाए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने तो यहां तक दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक ईवीएम (EVM) में कांग्रेस (Congress) का बटन काम नहीं कर रहा. उमर अब्दुल्ला ने यह दावा ट्वीट करके किया था.
पिछले कई दिनों से कई राजनीतिक पार्टिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की आलोचना कर रही हैं. इन सबने आरोप लगाया है कि EVM के जरिए निष्पक्ष वोटिंग नहीं होती है. लेकिन इस बीच भारत में ऑस्ट्रेलिया की राजदूत हरिंदर सिद्धू ने EVM की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वो EVM के कायल हैं.
हरिंदर सिद्धू ने कहा, ''सच कहूं तो मैं EVM की कायल हो गई हूं. ऑस्ट्रेलिया में ये नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में पेपर बैलट से वोटिंग होती है और इस तरह के सिस्टम से अखंडता पर सवाल उठते हैं. VVPT एक अच्छी चीज़ है''
हरिंदर सिद्धू ने चुनाव आयोग की भी जम कर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े देश में आयोग बड़े अच्छे और संगठित तरीके से चुनाव कराता है.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में ही कई जगहों पर बीजेपी विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने EVM पर सवाल उठाए थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने तो यहां तक दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक ईवीएम (EVM) में कांग्रेस (Congress) का बटन काम नहीं कर रहा. उमर अब्दुल्ला ने यह दावा ट्वीट करके किया था.