ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाए गए स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने मंगलवार को दुबई में भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद यह फैसला लिया. मैच के बाद स्मिथ ने अपने साथियों को बताया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे. भारत ने सेमीफाइनल में 264 रन पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के बाद 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.