महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। बुधवार उन्हें पूरे बजट सत्र के लिए महाराष्ट्र विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुगल शासक की आत्मा उनके अंदर समा गई है, इसलिए वो समर्थन कर रहे हैं।