अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में एक रैली को संबोधित करने के दौरान जानलेवा हमला हुआ. ट्रंप पर गोली चली. हालांकि गोली ट्रंप के कान को छेदती हुई निकल गई और उनके कान से खून बहने लगा. जिसके बाद उन्हें फौरन गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वो ठीक है.
FBI ने क्या कहा
एफबीआई ने कहा, ट्रंप पर हुई शूटिंग हत्या की कोशिश थी. पिट्सबर्ग फील्ड कार्यालय के इंचार्ज एफबीआई के विशेष एजेंट केविन रोजेक ने इस हमले पर कहा, अभी तक सामने आए सबूतों के मुताबिक हम इस हमले को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश कह रहे हैं. फिलहाल हमारे पास यह जानकारी नहीं है कि ट्रंप पर अटैक क्यों किया गया, इस जानलेवा हमले का क्या मकसद था. अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कोई पहचान नहीं है और जांचकर्ता शूटर्स की पहचान करने के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.