असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी की गई. फाइनल लिस्ट में 3.11 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं. लिस्ट से करीब 19 लाख 6 हजार लोगों के नाम गायब हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. गुवाहाटी, दिसपुर समेत ज्यादातर क्षेत्रों में धारा-144 लगाई गई है. पारा मिलिट्री की 51 कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें, जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है, अब उन्हें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी, जिसके लिए उनके पास 120 दिन का समय है.
जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं है वे फॉरेन ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं. हालांकि, 120 दिनों के भीतर यह काम करना होगा. वर्तमान में असम में 100 ट्रिब्यूनल काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 200 और ट्रिब्यूनल बनाये जाएंगे. सोमवार से ये ट्रिब्यूनल आवेदन लेना शुरू कर देगा.
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी की गई. फाइनल लिस्ट में 3.11 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं. लिस्ट से करीब 19 लाख 6 हजार लोगों के नाम गायब हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. गुवाहाटी, दिसपुर समेत ज्यादातर क्षेत्रों में धारा-144 लगाई गई है. पारा मिलिट्री की 51 कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें, जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है, अब उन्हें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी, जिसके लिए उनके पास 120 दिन का समय है.
जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं है वे फॉरेन ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं. हालांकि, 120 दिनों के भीतर यह काम करना होगा. वर्तमान में असम में 100 ट्रिब्यूनल काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 200 और ट्रिब्यूनल बनाये जाएंगे. सोमवार से ये ट्रिब्यूनल आवेदन लेना शुरू कर देगा.