असम में नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें शनिवार को दूसरे दिन भी दो जगह काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले शाम को ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के सदस्यों ने हवाई अड्डे से राजभवन जाते समय प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाए थे और बिल के खिलाफ नारे भी लगाए थे।प्रधानमंत्री दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जब लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब 6:30 बजे राजभवन की ओर जा रहे थे, तभी गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर आसू के सदस्यों ने उनकी ओर काले झंडे लहराए। उस दौरान ये लोग ‘मोदी गो बैक’ और ‘नागरिकता संशोधन बिल समाप्त करो’ के नारे लगा रहे थे।
असम में नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें शनिवार को दूसरे दिन भी दो जगह काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले शाम को ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के सदस्यों ने हवाई अड्डे से राजभवन जाते समय प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाए थे और बिल के खिलाफ नारे भी लगाए थे।प्रधानमंत्री दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जब लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब 6:30 बजे राजभवन की ओर जा रहे थे, तभी गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर आसू के सदस्यों ने उनकी ओर काले झंडे लहराए। उस दौरान ये लोग ‘मोदी गो बैक’ और ‘नागरिकता संशोधन बिल समाप्त करो’ के नारे लगा रहे थे।