संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामे की वजह से संसद ठप रहा है. दूसरे चरण के दो हफ़्ते में कोई कामकाज नहीं हो सका है. आज 14वें दिन भी दोनों सदनों में हंगामा जारी है. इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों लगातार हंगामा कर रहे हैं. एक तरफ सत्ता पक्ष कांग्रेस नेताराहुल गांधी की माफ़ी पर अड़ा हुआ है. वहीं, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है. इस बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संसद की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा.