दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा फिलहाल बरकरार रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग के बाद लिया है. केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने या घटाने के बारे में अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा. बता दें कि, दिल्ली पुलिस केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करती है.
सिक्योरिटी से संबंधित एक अधिकारी ने कहा कि, गृह मंत्रालय में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा जारी रखने का निर्णय लिया गया है. अधिकारी के अनुसार, आईबी और दिल्ली पुलिस के द्वारा खतरे के आकलन पर आगे का निर्णय लिया जाएगा और इस पर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजे जाने की संभावना है.