दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को तीसरी बार नजर अंदाज कर दिया, जिसके बाद पार्टी नेताओं का दावा है कि ईडी की टीम सीएम केजरीवालको उनके घर से गिरफ्तार कर सकती है. AAP सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं. मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी वहां जाने से रोका जा रहा है.