दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर है। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर वह चुनाव जीते तो किराए पर रहने वाले लोगों को भी फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा हूं। हमने पानी-बिजली फ्री कर दी है लेकिन किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। उन्हें भी फ्री बिजली-पानी का फायदा मिलना चाहिए। चुनाव के बाद ऐसी योजना लेकर आऊंगा, जिससे उनको भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।