प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के ऐतिहासिक विशेष सत्र में आज वो भाषण दिया जो लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। पीएम मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का गुणगान किया और लालबहादुर शास्त्री का योगदान याद दिलाया। इतना ही नहीं,उन्होंने इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक के कार्यकाल में मिली बड़ी उपलब्धियों की चर्चा की। तालियों की गूंज के बीच पुराने संसद भवन में कार्यवाही के अंतिम दिन आज पीएम मोदी ने संसद का 75 साल का गौरवशाली इतिहास बताया। हिंदुस्तान के चांद पर पहुंच जाने, G-20 का सफल आयोजन करने और GST लागू होने को बड़ी उपलब्धि बताया तो धारा 370 खत्म करने के अपने ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र भी किया।