दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित आईपीएल मैच (IPL Match) के दौरान नारे लगाने के आरोप में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के कम से कम आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान 'जेल का जवाब वोट से' लिखी टी-शर्ट पहने कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.