जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बीच बारामुला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकवादी एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ये मारे गए. अब भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में अब तक 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है. इस मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच भारी गोलााबारी हुई. आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद किए गए हैं. अब भी ऑपरेशन जारी है.