आरिफ मोहम्मद खान ने आज (गुरुवार) बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ली है. उन्हें पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे.
शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा."