चीफ जस्टिस (सीजेआई) संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के जज के रूप में आठ न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सीजेआई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में न्यायमूर्ति बी आर गवई और सूर्यकांत भी शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान के अनुसार, कॉलेजियम ने 19 मार्च को बैठक की.
एक बयान के मुताबिक, बैठक में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जज के तौर पर जिन 8 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है उनमें, लियाकाथुसैन शमसुद्दीन पीरजादा, रामचंद्र ठाकुरदास वच्छानी, जयेश लखनशीभाई ओडेद्रा, प्रणव महेशभाई रावल, मूलचंद त्यागी, दीपक मनसुखलाल व्यास, उत्कर्ष ठाकोरभाई देसाई और रोहनकुमार कुंदनलाल चूड़ावाल शामिल हैं.