टेक दिग्गज ऐपल ने नए 10.5-इंच iPad Air और अपग्रेडेड iPad mini मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन मॉडल्स को कोई नंबर नहीं दिया है, इसकी जगह कंपनी ने इन मॉडल्स को सीधे नया iPad Air और नया iPad mini कहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नए iPad मॉडल्स में A12 बायोनिक चिप, एक एडवांस्ड रेटिना डिस्प्ले और ऐपल पेंसिल के लिए सपोर्ट दिया गया है.
iPad (2018) और iPad Pro दोनों ही मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, हालांकि iPad mini 4 को हटाया जा सकता है. iPad Air (2019) के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत $499 रखी गई है, वहीं Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत $629 रखी गई है. iPad mini के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत $399 और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत $529 रखी गई है.
भारत में iPad Air के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये रखी गई है. iPad mini के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 34,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 45,900 रुपये रखी गई है. iPad Air और iPad mini दोनों ही सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. यहां कॉन्फिगरेशन 64GB और 256GB मिलेगा.
ऐपल ने कहा कि नए iPad Air और iPad mini मॉडल्स 27 देशों में Apple.com और ऐपल स्टोर ऐप पर ऑर्डर के जरिए उपलब्ध है. भारत में इसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
iPad Air (2019) और iPad mini के स्पेसिफिकेशन्स
iPad Air (2019) में 1668x2224 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 10.5-इंच LED-बैकलिट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. इसमें A12 बायोनिक चिप दिया गया है, जो कंपनी के iPhone XS और iPhone XS Max मॉडलों में भी दिया जाता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने टैबलेट के रियर में 8-मेगापिक्सल (f/2.4) का कैमरा दिया है. हालांकि इसमें फ्लैश नहीं है. वहीं फ्रंट में रेटिना फ्लैश सपोर्ट के साथ 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से iPad Air में Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0 और ऑप्शन LTE सपोर्ट मौजूद है. इसमें फेस ID नहीं दिया गया है लेकिन टच ID का सपोर्ट मौजूद है.
टेक दिग्गज ऐपल ने नए 10.5-इंच iPad Air और अपग्रेडेड iPad mini मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन मॉडल्स को कोई नंबर नहीं दिया है, इसकी जगह कंपनी ने इन मॉडल्स को सीधे नया iPad Air और नया iPad mini कहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नए iPad मॉडल्स में A12 बायोनिक चिप, एक एडवांस्ड रेटिना डिस्प्ले और ऐपल पेंसिल के लिए सपोर्ट दिया गया है.
iPad (2018) और iPad Pro दोनों ही मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, हालांकि iPad mini 4 को हटाया जा सकता है. iPad Air (2019) के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत $499 रखी गई है, वहीं Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत $629 रखी गई है. iPad mini के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत $399 और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत $529 रखी गई है.
भारत में iPad Air के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये रखी गई है. iPad mini के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 34,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 45,900 रुपये रखी गई है. iPad Air और iPad mini दोनों ही सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. यहां कॉन्फिगरेशन 64GB और 256GB मिलेगा.
ऐपल ने कहा कि नए iPad Air और iPad mini मॉडल्स 27 देशों में Apple.com और ऐपल स्टोर ऐप पर ऑर्डर के जरिए उपलब्ध है. भारत में इसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.
iPad Air (2019) और iPad mini के स्पेसिफिकेशन्स
iPad Air (2019) में 1668x2224 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 10.5-इंच LED-बैकलिट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. इसमें A12 बायोनिक चिप दिया गया है, जो कंपनी के iPhone XS और iPhone XS Max मॉडलों में भी दिया जाता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने टैबलेट के रियर में 8-मेगापिक्सल (f/2.4) का कैमरा दिया है. हालांकि इसमें फ्लैश नहीं है. वहीं फ्रंट में रेटिना फ्लैश सपोर्ट के साथ 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से iPad Air में Wi-Fi 802.11ac (Wi-Fi 5), ब्लूटूथ 5.0 और ऑप्शन LTE सपोर्ट मौजूद है. इसमें फेस ID नहीं दिया गया है लेकिन टच ID का सपोर्ट मौजूद है.