सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नए इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान बढ़ा दिया. पिछले दिन सेना के वाहन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के बावत ये प्रयास किया जा रहा है.
पीटीआई के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा एक संदिग्ध फ्रीक्वेंसी वायरलेस सेट पकड़े जाने के बाद कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दयालचक में भी एक नया अभियान शुरू किया गया.