भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी को दलित विरोधी और भेदभाव करने वाली पार्टी बताया है। उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाली घटना का भी जिक्र किया। ठाकुर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आम आदमी पार्टी की सोच दलित विरोधी है। मुख्यमंत्री अपने गले की माला निकालकर अंबेडकर जी को पहनाते हैं, लेकिन उनकी पार्टी में दलित विधायक को अपमानित किया जाता है।