केंद्र ने शनिवार को मणिपुर के मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मैतेई और कुकी के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाना तथा मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए रोडमैप तैयार करना था. बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दोनों समुदायों के बीच मेल-मिलाप कराने पर भी जोर दिया गया.
बैठक में अखिल मणिपुर यूनाइटेड क्लब संगठन (एएमयूसीओ) और नागरिक समाज संगठन महासंघ (एफओसीएस) के प्रतिनिधियों सहित छह सदस्यीय मैतेई प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. कुकी प्रतिनिधिमंडल में लगभग नौ प्रतिनिधि शामिल थे. केन्द्र सरकार के वार्ताकारों में खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त विशेष निदेशक ए के मिश्रा भी शामिल थे. गुरुवार को लोकसभा में मणिपुर पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की थी.