इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने अनोखे 100 गेंद वाले टूर्नामेंट के नियमों का एलान कर दिया है। अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में कुछ आठ टीमें खेलती नजर आएंगी। पिछले वर्ष अफ्रैल महीने में ईसीबी ने इस टूर्नामेंट के प्रारूप का प्रस्ताव रखा था और अगर इसकी शुरुआत हो जाती है तो ये क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप बन जाए।
क्या होंगे 100 गेंद वाले टूर्नामेंट के नियम
क्रिकेट के इस पारूप में एक पारी में कुल 100 गेंदें फेकी जाएंगी और दस गेंदों के बाद बल्लेबाज अपना छोर बदल सकेगा। इसमें एक गेंदबाज लगातार पांच या फिर दस गेंदें डाल सकता है और वो गेंदबाज एक पारी में 20 से ज्यादा गेंद नहीं फेंक सकता। हर पारी में शुरुआती 25 गेंदों का पावरप्ले होगा जिसमें फील्डिंग के वक्त 30 गज से बाहर सिर्फ दो ही फील्डर रह सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेजिक टाइम आउट मिलेगा।
इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने अनोखे 100 गेंद वाले टूर्नामेंट के नियमों का एलान कर दिया है। अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में कुछ आठ टीमें खेलती नजर आएंगी। पिछले वर्ष अफ्रैल महीने में ईसीबी ने इस टूर्नामेंट के प्रारूप का प्रस्ताव रखा था और अगर इसकी शुरुआत हो जाती है तो ये क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप बन जाए।
क्या होंगे 100 गेंद वाले टूर्नामेंट के नियम
क्रिकेट के इस पारूप में एक पारी में कुल 100 गेंदें फेकी जाएंगी और दस गेंदों के बाद बल्लेबाज अपना छोर बदल सकेगा। इसमें एक गेंदबाज लगातार पांच या फिर दस गेंदें डाल सकता है और वो गेंदबाज एक पारी में 20 से ज्यादा गेंद नहीं फेंक सकता। हर पारी में शुरुआती 25 गेंदों का पावरप्ले होगा जिसमें फील्डिंग के वक्त 30 गज से बाहर सिर्फ दो ही फील्डर रह सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेजिक टाइम आउट मिलेगा।