आध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में एक कुर्नूल निर्वाचन सीट भी है. पहले फेस में यहा मतदान जारी है. आध्र् में कई अन्य सीटों की तरह कुर्नूल भी पूर्व में कांग्रेस का मजबूत गढ रह चुका है. यहां से कोटला विजय भास्कर रेड्डी छह बार सांसद रह चुके है.
इस सीट पर मतदान जारी है. कर्नूल में सुबह एक घटना हो गई जिसमें टीडीपी और वाईएसआरसीपी कर्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कर्नुल की यह घटना अंध्र प्रदेश के अलग अलग इलाकों में पांचवीं है क्योंकि इससे पहले नेल्लोर, अनुतपुल और नरसरपेट में भी कार्यकर्ताओं के बीच झडप की खबरें आई है.
आध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में एक कुर्नूल निर्वाचन सीट भी है. पहले फेस में यहा मतदान जारी है. आध्र् में कई अन्य सीटों की तरह कुर्नूल भी पूर्व में कांग्रेस का मजबूत गढ रह चुका है. यहां से कोटला विजय भास्कर रेड्डी छह बार सांसद रह चुके है.
इस सीट पर मतदान जारी है. कर्नूल में सुबह एक घटना हो गई जिसमें टीडीपी और वाईएसआरसीपी कर्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कर्नुल की यह घटना अंध्र प्रदेश के अलग अलग इलाकों में पांचवीं है क्योंकि इससे पहले नेल्लोर, अनुतपुल और नरसरपेट में भी कार्यकर्ताओं के बीच झडप की खबरें आई है.