सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' आज रिलीज हो गई। फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमृतसर के एक सिनेमा हॉल के बाहर एकत्र हुए। एसजीपीसी ने पंजाब के सभी सिनेमाघरों में फिल्म 'इमरजेंसी' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मोहाली और लुधियाना में भी सिख संगठनों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया है।