अमिताभ बच्चन ने बताया है कि हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए ऐक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए और उन्हें आराम करने की सलाह मिली है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "पसली की कार्टिलेज टूटी है और दाएं रिब केज की मांसपेशी में...चोट आई है।" बकौल अमिताभ, उन्हें हिलते-डुलते और सांस लेते समय दर्द हो रहा है।