अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Hussain Rana) के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. इसे भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. भारत लंबे समय से राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. आपको बता दें कि राणा 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमलों का वांटेड अपराधी है. राणा पर मुंबई आकर रेकी करने का आरोप है. इसी के साथ लश्कर और ISI के लिए भी काम करने का आरोप लगा है.