दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 27 साल के वनवास खत्म हो गया है. आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली. साथ ही कांग्रेस तीसरी बार राजधानी में खाता नहीं खोल पाई. नतीजे के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है.
दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा,कांग्रेस हमारी वरिष्ठ साथी है और राहुल गांधी हमारे नेता हैं...वरिष्ठ साथी की जिम्मेदारी है कि वह सबको साथ लेकर चले. यह आप की भी जिम्मेदारी थी. इस पर चर्चा होनी चाहिए थी. शायद नतीजे अलग होते और भाजपा नहीं जीतती