महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 2006 में हुए विस्फोट मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस ब्लास्ट मामले में कुल 13 लोग आरोपी बनाए गए थे, लेकिन ट्रायल के दौरान तीन की मौत हो गई.
नांदेड़ जिले के पाटबंधारे नगर में 6 अप्रैल 2006 को लक्ष्मण राजकोंडवार के घर में विस्फोट हुआ था. इसमें लक्ष्मण के बेटे नरेश राजकोंडवार और हिमांशु पानसे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया गया था.